नालंदा : फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजनों द्वारा साढ़े सात लाख रुपए देने के बाद पुलिस ने किया बरामद
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां मानपुर थाना इलाके के गोनमा पुल के समीप फिरौती के लिए अपहृत दो युवकों को पुलिस ने नूरसराय थाना इलाके के शेरपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि युवक के परिजन अपहरणकर्ताओं को साढ़े सात लाख रुपए देने की बात बता रहे हैं.
मानपुर थाना इलाके के पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और राघो चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी ने बताया कि बुधवार की देर शाम वे दोनों अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, इसी बीच पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन से अधिक बदमाश हथियार का भय दिखाकर फोरव्हीलर में बिठा लिये और आंख पर पट्टी बांधकर नूरसराय के शेरपुर गांव लेकर चले गए. वहां मारपीट करते हुए कमरे में बंद कर दिया और फोन कर दोनों के परिजन से 15 लाख की मांग करने लगे. रुपए नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी. किसी तरह दोनों के परिजन रामचन्द्रपुर में बदमाशों को सात लाख रुपए दिए. इसके बाद भी वे लोग नहीं माने तो 50 हजार एकाउंट पर ट्रांसफर करवाया. बाबजूद बदमाश दोनों को नहीं छोड़ा और बाकी के आठ लाख की मांग पर अड़े रहे. कुछ भी बोलने पर दोनों को लाठी डंडे से पिटायी की जाती थी. इसके बाद परिजन ने इसकी जानकारी मानपुर थाना को दी. आवेदन मिलने पर पुलिस सजग हुई और छापेमारी कर नूरसराय थाना इलाके के शेरपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस को देखते सभी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. प्रथम दृष्टिया मामला रुपए रुपए के लेनदेन का लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.