नालंदा : 51 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो वाहन जब्त

नालंदा में सिलाव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कामदार गंज गांव में छापेमारी कर एक कार और एक मैजिक गाड़ी में लदे 51 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है. इस दौरान दोनों गाड़ी के चालक भागने में सफल रहा. दोनो गाड़ी को सीज कर थाना लाया गया है.

सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली की कामदार गंज में दो गाड़ी शराब लायी गयी है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर छापेमारी की गई, जहां दोनो गाड़ी में लदे 51 कार्टन शराब की बरामदगी करते हुए हुए दोनों गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया है.
फिलवक्त, गाड़ी के मालिक और उसके चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.