नालंदा : ड्राइवर की निशानदेही पर लूटी गई कार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने छः दिन पूर्व लूटी गई कार को गुरुवार के दिन सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं से बरामद कर लिया. साथ ही दो लुटेरों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
घटना के संबंध में पीड़ित वाहन चालक दिलीप चौधरी ने बताया कि बीते 27 अगस्त को नवादा से पटना जाने के लिए कार को बुक किया गया था. पटना से लौटने के क्रम में लुटेरों ने रहुई थाना क्षेत्र के देकपूरा गांव में साथ में बैठे एक मित्र को छोड़ने की बात कही. जैसे ही गाड़ी देकपुरा गांव पहुंची, गाड़ी में बैठे लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और ड्राइवर को सीट से हटाकर पीछे बैठा दिया गया और वे खुद गाड़ी को चलाने लगें. फिर ड्राइवर की आंख पर पट्टी और हाथ पैर बांधकर मारपीट करते हुए सड़क किनारे झाड़ी में फेंक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गये.
ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित ड्राइवर को बंधक मुक्त किया गया. घटना के बाद चालक दिलीप चौधरी ने रहुई थाना में मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी. इसी बीच ड्राइवर की निशानदेही पर दो आरोपी प्रिंस कुमार और लाला कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर दोनों लुटेरों ने लूट के बाद वाहन को जहां छुपाया था, वहां का पता पुलिस को बताया. जिसके बाद रहुई थानाध्यक्ष स्वराज कुमार लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी संजय कुमार दल बल के साथ आरोपी के बताए पते पर पहुंचकर वाहन को सुरक्षित बरामद कर लिया और दोनों आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस बाकी बचे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.