नालंदा : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
नालंदा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
बता दें कि विधान सभा चुनाव की तैयारी जिले में शुरू हो गई है. कहीं वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व हटाने में तेजी आई तो कोई विभाग धारा 107 के नोटिस भेजने का काम शुरू कर चुकी है. इसी कड़ी में बिहारशरीफ के टाउन हॉल में पुलिस पदाधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों को चुनाव में प्रयुक्त होने वाले एम-3 मॉडल व इवीएम मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गुयी. इस मौके पर नोडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि तीन मास्टर ट्रेनरों द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी तरह का दिक्कत न हो. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.