Abhi Bharat

नालंदा : दूसरों को न्याय दिलाने वाले न्यायाधीश की विधवा लगा रही न्याय और सुरक्षा की गुहार

नालंदा में एक न्यायाधीश की विधवा द्वारा न्याय के लिए पुलिस और अधिकारियों के दफ्तर में घुम-घूमकर गुहार लगाने का मामला सामने आया है. मामला हिलसा थाने के मदारपुर गांव से जुड़ा है, जहां दूसरों को न्याय देने वाले न्यायाधीश की मौत के बाद उनकी पत्नी नालंदा पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं.

बता दें कि समस्तीपुर के रोसड़ा सिविल कोर्ट के न्यायाधीश राजीव कुमार की तबीयत बिगड़ने से गत14 फरवरी को मौत हो गई. न्यायाधीश के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव हिलसा स्थित मदारपुर गांव लाया गया. मृतक की पत्नी ऐश्वर्या राज लक्ष्मी ने आरोपों में बताया कि जब वह पति के अंतिम संस्कार करने पहुंची तो देवर-देवरानी ने गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी. पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ बदसलूकी की गई. यही नहीं, उनकी गोद से चार साल की बेटी को छीनकर देवर भागने लगा. जिसे सुरक्षा बलों ने पकड़ा.

दिवंगत न्यायाधीश की विधवा ऐश्वर्या राज लक्ष्मी की माने तो वे अपने पति की दाह संस्कार के लिए करीब डेढ़ लाख रुपया ले गई थी, जिसे छीन लिया गया.आंसू बहाते हुए न्यायाधीश की पत्नी ने बताया कि उनका ससुराल वाले उनकी बेटी की हत्या करना चाहते हैं. वह नालंदा पुलिस से सुरक्षा और छीने गए रुपए वापस दिलाने की गुहार लगा रही हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.