नालंदा : आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, सोगरा स्कूल के मैदान में जिलाधिकारी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
नालंदा में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में मुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अमर जवानों को याद किया. इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के परेड का निरीक्षण भी किया.
इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही जिला प्रशासन का उद्देश्य है. कोरोना जैसी महामारी में हमलोगों को सतर्क होकर आगे बढ़ना होगा. जिस तरह हमारा जिला शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मामलों में प्रगति कर रहा है. हमें इसे और आगे ले जाना है.
इस मौके पर अपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद, राजगीर के थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत डीआईयू के पदाधिकारी और जवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, एसपी अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त तरणजोत सिंह के अलावे कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.