Abhi Bharat

नालंदा : बालूधंधे बाज को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया पथराव, सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी तीन ट्रैक्टर, एक ट्रक सहित जेसीबी जप्त

नालंदा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस पर भी पथराव करने से नहीं चूक रही हैं. ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा की है. जहां बालू धंधेबाजो को पकड़ने गई बिहार थाना की पुलिस टीम पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. कम संख्या होने के कारण पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद इसकी सूचना वरिये पुलिस पदाधिकारी को दी गई.

पुलिस पर पथराव की सूचना पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी दल बल के साथ नकटपूरा पहुंचे जहां कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी के साथ तीन ट्रैक्टर और एक ट्रक को जप्त कर लिया. वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है.

बता दें कि बिहार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू धंधेबाज अवैध रूप से बालू निकासी कर रहे हैं. जिस पर बिहार थाना पुलिस नकट पूरा पहुंची जहां घात लगाए बालू धंधेबाजो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस नगटपूरा रेड करने पहुंची और तीन ट्रैक्टर जेसीबी के साथ एक ट्रक को जप्त कर लिया है. वहीं पथराव करने वाले धंधेबाजो की पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.