नालंदा : अनुश्रवण समिति की बैठक में गरमाया वार्ड पार्षद द्वारा खुद का राशन कार्ड बनाने का मुद्दा
नालंदा के बिहारशरीफ में शुक्रवार के दिन बिहार क्लब में अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक शुरू होते ही वार्ड पार्षदों के द्वारा खुद के राशन कार्ड बनाने का मुद्दा गरमाया रहा.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राशन कार्ड नहीं रहने से न जाने कितने गरीब, राशन से वंचित रह गए. ऐसे में जिन्हें राशन कार्ड बनाने के दायित्व दिए गए हैं, वे खुद के राशन कार्ड बनाने में व्यस्त थे. ताजा मामला बिहारशरीफ नगरनिगम के वार्ड नं 42 का है जहां के वार्ड पार्षद राज मेहरा ने अपनी पत्नी सुधा देवी के नाम से राशन कार्ड बनवा लिया है.
अनुश्रवण समिति के सदस्य पप्पू यादव ने इस मामले को बैठक में उठाया. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सैकड़ो की तादाद में अभी भी गरीब लोग राशनकार्ड से वंचित है तो वहीं वार्ड पार्षद सारे नियमों को ताक पर रख खुद के राशन कार्ड बनाने में लगें है. वहीं इस संदर्भ में अनुमण्डल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है, जांच करवायी जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.