Abhi Bharat

नालंदा : अनलॉक-1 का पहला दिन रहा सड़क हादसों के नाम, अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत सात लोग जख्मी

नालंदा जिले में लॉकडाउन-5 और अनलॉक-1 का पहला दिन ही सड़क हादसों के नाम रहा. जहां अलग-अलग थाना इलाके में हुए सड़क हादसो में तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बता दें कि पहली घटना वेन थाना इलाके लालगंज गांव के समीप घटी, जहां ट्रेक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर बाइक सवार युवक गराई बिगहा निवासी सुजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे युवक बिंद थाना इलाके के छतरपुर निवासी पवन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. दोनों किसी काम से बिहारशरीफ आ रहे थे. इसी बीच यह घटना घटी. उधर, इसी तरह हरनौत थाना इलाके के रूपसपुर गांव के समीप एनएच-20 पर स्कूली वाहन और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक कुंदन कुमार अपने दोस्त विनोद यादव और धुरी कुमार हरनौत के बस्ती गांव स्थित बुआ के यहां से रहुई थाना इलाके के खाजा इतवार सराय लौट रहा था.

इसी प्रकार सरमेरा थाना इलाके के केनार गांव के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ऑटो में सवार पांच लोग जख्मी हो गए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.