नालंदा : पूर्व विधायक का ड्राइवर निकला लूटेरा, विधायक के परिजन के नाम से लिया था सिम कार्ड
नालंदा पुलिस ने पिछले 19 दिसंबर को दिनदहाड़े हुए लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटे गये रुपयों के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि लूटपाट की घटना बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले के पास हुई थी. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गढ़पर मोहल्ला निवासी गनौरी यादव के पुत्र सतीश कुमार को वेना थाना इलाके के मुर्गियाचक गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटे गये 60 हजार 700 रुपये बरामद किये गये.
उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित महानंदपुर गांव निवासी नीरज कुमार जब अपनी बहन के साथ जा रहा था तो गढ़पर स्थित यादव लॉज के पास अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक लाख 30 हजार रुपये लूट लिये थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए टीम बनायी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंच गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास है. पहले वह पूर्व विधायक पप्पू खां का ड्राइवर था. वहीं किसी तरह धोखे से उनका कागजात चुरा कर सिम कार्ड की खरीदारी की थी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मनोज कुमार व डीआईयू की टीम शामिल थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.