Abhi Bharat

नालंदा : हड़ताल पर गए विम्स के डॉक्टर, दूर-दराज से आए मरीजों को हुई परेशानी

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां स्टाइपेंड बढाने की मांग को लेकर पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान के इंटर्न डॉक्टर मंगलवार से ओपीडी सेवा ठप्प कर हड़ताल पर चले गए हैं. इसके कारण दूर दूर से आए सैकड़ों रोगियों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा.

सुबह से ही इंटर्न डॉक्टर निबंधन काउंटर के पास आ गए थे. उन्होंने काउंटर को बंद करवा दिया. साथ ही अंदर आए रोगियों व परिजनों को अस्पताल के मेन गेट से बाहर निकाल दिया. हड़ताल टुटने की आस में सैकड़ों रोगी वहां घंटों खड़ा रहे. चार घंटे बाद हालात में बदलाव नहीं होता देख 500 से अधिक रोगी बिना इलाज के लौट गए.

हालांकि, इमरजेंसी व आईपीडी सेवा पहले की तरह बहाल रही. अस्पताल प्रशासन व पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी डॉक्टरों ने ओपीडी नहीं चलने दी. इस दौरान नवादा से आयी 72 वर्षीया रोगी मालती देवी व अन्य दर्जनों रोगी इलाज कराने को लेकर अधिकारियों व डॉक्टरों से अनुनय विनय करते दिखे.

डॉ पारुल प्रिया, डॉ प्रशांत समेत दर्जनों इंटर्न डॉक्टरों ने बताया कि इस बार आरपार की लड़ाई है. 15 हजार स्टाइपेंड दिया जा रहा है. यह डॉक्टरों का शोषण है. इसे बढ़ाकर कम से कम 35 हजार किया जाय. लिखित आश्वासन मिलने तक ओपीडी सेवा बंद रहेगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.