Abhi Bharat

नालंदा : बस ने चपेट में आए बाइक सवार को आधा किलोमीटर तक घसीटा, परिजनों ने शव को बीच सड़क रख किया जाम

नालंदा में सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सोहडीह मोहल्ले के समीप बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया.
मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विलास पासवान के 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार के रूप में की गई.

घटना के बाद डायल 112 की गाड़ी जख्मी हालत में युवक को लेकर बिहार शरीफ सदर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के उपरांत परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ लेकर सड़क जाम करने घटनास्थल 17 नंबर के समीप पहुंच गए, जहां शव को सड़क पर रखकर मुआवजे एवं कार्यवाही को लेकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अंजन दत्ता एवं सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दे जाम छुड़ाया.

मृतक अनूप कुमार के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव मौसी के घर जा रहा था. बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि तत्काल 20 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावे मृतक मजदूरी का काम करता था, इसलिए श्रम संसाधन विभाग से भी एक लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी. वहीं आपदा के तहत सड़क दुर्घटना में मौत से भी मुआवजे का प्रावधान है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.