नालंदा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

नालंदा में रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेर टू लेन के सुरुचि होटल के समीप अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदते हुए फरार हो गया. हेलमेट नहीं रहने की वजह से हेड इंजरी हो गई और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रहुई पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं पहचान हेतु सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवा दिया है. रहुई थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. आसपास के इलाकों में सोशल मीडिया के सहारे एवं अन्य सोर्स के माध्यम से युवक की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
बता दें कि सिर में चोट लगने की वजह से रक्त स्राव अधिक हो गया और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. युवक के पास से किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है, पुलिस प्रयासरत है. फिलहाल, शव को मोर्चरी रूम में रखवा दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).