नालंदा : बैंक ने चौरसिया डिजाइनर एंड प्रिंटर्स के प्रॉपर्टी को किया सील, 2014 में लिया था 43 लाख का कर्ज
नालंदा में लहेरी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया रामचन्द्रपुर स्थित चौरसिया डिजाइनर एंड प्रिंटर्स के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मकान को ऋण चुकता नहीं करने पर बैंक ने बुधवार को सील कर अपने कब्जे में ले लिया.
इस संबंध में एसबीआई सार्ब पटना के मुख्य प्रबंधक तनबीर कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठान के संचालक अजय कुमार चौरसिया ने अपने व्यवसाय के लिए वर्ष 2014 में साढ़े 43 लाख रुपये का कर्ज़ लिया था. 2018 तक मात्र 16 लाख रुपए चुकता किया. साल 2019 से उन्होंने ऋण चुकता करना बंद कर दिया. इसके बाद बैंक द्वारा बार बार नोटिश के बाद भी उन्होंने न तो बैंक से संपर्क किया न ही रुपए जमा किए. उनके ऊपर अब तक बैंक का सूद समेत 35 लाख का बकाया होने आज जिलाधिकारी के आदेश पर प्रतिष्ठान और मकान को सील कर दिया गया. इसके बाद भी उनको एक सप्ताह का समय दिया जाएगा अगर वे बैंक को रुपए वापस कर देते हैं तो उनके सील प्रोपर्टी को खोल दिया जाएगा नहीं तो नीलामी की प्रकिया की जाएगी.
इस मौके पर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र पंडित, सीडीपीओ नेहा कुमारी, गौरव कुमार, अविनाश कुमार, विनय कुमार, नीरज सिंह व दिलीप कुमार के अलावे लहेरी थाना के पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.