नालंदा : ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने मकान को किया सील
नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला निवासी मो सैयद सुल्तान आलम के मकान का बैंक अधिकारियों गुरुवार को सील कर दिया. जिलाधिकारी शशांक शुभांकर के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी.
भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक विनीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सैयद सुल्तान आलम ने साल 2009 में मकान बनाने के लिए स्टेट बैंक से 11 लाख रुपए का कर्ज लिया था. जिसकी अदायगी नहीं करने पर मालिक के द्वारा बैंक को अदायगी नहीं की गई. बार-बार मकान मालिक को रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी पैसे जमा नहीं किए गए, जिसके बाद आज कार्यपालक दंडाधिकारी फहीम अख्तर, महिला मजिस्ट्रेट बिहारशरीफ की सीडीपीओ रंजना सिन्हा और नगर थाना पुलिस की मदद सील कर घर के बाहर पोस्टर चिपका दिया कि इसकी खरीद एवं बिक्री करना कानूनन अपराध है. क्योंकि अगर अब स्टेट बैंक के अधीन बंधक बना हुआ है.
हालांकि सील के वक्त घरवालों ने विरोध भी जताया. मगर बैंक के अधिकारियों ने कागजात का हवाला देकर पुलिस के जवानों के सहयोग से घर वालो को बाहर निकाल कर मकान को सील कर दिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.