Abhi Bharat

नालंदा : डोमिसाइल नीति के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री का फूंका पूतला

नालंदा में शुक्रवार को बीपीएससी शिक्डोषा भर्ती परीक्षा की मिसाइल नीति के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहारशरीफ में रैली निकाल कर विरोध जताते हुए सीएम और शिक्षा मंत्री का पूतला फूंका, जिसकी अध्यक्षता अजय कुमार द्वारा की गई.

शिक्षक अभ्यर्थी चन्दन राज पाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हमलोग शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, शिक्षक बहाली में सरकार जिस तेजी से यू टर्न ले रही है. अब, सरकार की नीयत पर संदेह हो रहा है. सबसे ज्यादा कंफ्यूज़ अभ्यर्थी हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करें, पढ़ाई करें या अगले नोटिफिकेशन का इंतज़ार करें. साथ ही साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बिहार के लोगो के लिए दस लाख नौकरी देने का वादा किए थे या पूरे भारत के लोगो के लिए. कल 1 जुलाई 2023 को इसी नियमवाली के विरोध में पटना गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

प्रदर्शन में विधार्थी चन्दन राज पाल, अजय सर, सौरभ कुमार, रवि रंजन, अभिनाश, प्रियंका, प्रियांशु, रंजु कुमारी, सालु कुमारी ने हिस्सा लिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.