नालंदा : सुभाष फिजियोथैरेपी एंड डेंटल क्लिनिक की हुई शुरुआत
नालंदा में सोमवार को बिहार शरीफ के अंबेर कचहरी रोड पुरानी अग्निशामक ऑफिस के समीप सुभाष फिजियोथेरापी एंड डेंटल क्लिनिक की शुरुआत की गई. क्लिनिक की शुरुआत विधिवत भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा के साथ की गई.
इस मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉ दीपक भट्ट ने बताया कि हमारे यहां गर्दन, कमर, पोलियो ,लकवा, गठिया ,हड्डी जोड़ एवं नस के रोगों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा फिजियोथैरेपी विधि से किया जाता है. ऐसे रोगों के इलाज के लिए लोगों को पटना या फिर अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ता था. इससे उन्हें आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. अब उन्हें यह सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएगी. वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव चंद्रा ने बताया कि हमारे यहां अत्याधुनिक मशीनों से दंत रोग से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा.
इस मौके पर सुभाष चंद्र भट्ट, इंजीनियर सूरज भट्ट, अरुण कुमार पटेल, अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ लक्ष्मण कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, पिक्कू मुखिया, सीमा देवी, कंचनमाला, पिंकी कुमारी एवं नेहा कुमारी मौजूद थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.