Abhi Bharat

नालंदा : सदर अस्पताल में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, आर्मी दौड़ के लिए कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट नहीं देने पर काटा बबाल

नालंदा में बिहारशरीफ सदर अस्पताल आये दिन सुर्खियों में रहता है. कभी मरीजों से पैसा लेने तो कभी चिकित्सकों की लापरवाही का. शनिवार को भी उस वक्त अस्पताल परिसर में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया जब चिकित्सक छात्रों को कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट देने में आनाकानी करने लगे.

दरअसल, आर्मी बहाली में दौड़ में शामिल होने के लिए छात्रों को कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर आने के लिए कहा गया है. जब आज जिले के छात्र टेस्ट करा कर रिपोर्ट लेने के लिए आये तो इमरजेंसी और ओपीडी में तैनात चिकित्सक रिपोर्ट में साइन करने के लिए छात्रों को आनाकानी करने लगे. इधर से उधर करने पर छात्र आक्रोशित हो गए और परिसर में हंगामा करने लगे.

वहीं हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के प्रबंधक और कर्मी मौके पर पहुंचकर उग्र छात्रों को तुरंत रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया और आनन-फानन में करीब पांच डॉक्टरों को बुला कर छात्रों का रिपोर्ट टेस्ट दिया गया. सबसे बड़ी ताज्जुब की बात यह है कि इमरजेंसी वार्ड में घुस कर छात्र हंगामा करते रहे. इस दौरान सुरक्षा से लेकर अन्य कर्मी कहां थे कि करीब 200 छात्र यहां चले गए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.