नालंदा : सरकारी स्कूल की सीढ़ी गिरी, आधा दर्जन छात्र जख्मी
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोनसिकरा गांव में प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की जर्जर सीढ़ी ध्वस्त होकर स्कूली बच्चों के ऊपर गिर गई.
बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए सीढ़ियों से छत के ऊपर जा रहे थे, इसी दौरान जर्जर सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. सीढ़ी के गिरने से मलबे के अंदर दबकर सात बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, सीओ रंजीत कुमार व स्थानीय मुखिया सिंकू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र भी दिखे.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है. कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है. घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख शिक्षक इधर-उधर अपनी जान बचाने को लेकर छिप गए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.