नालंदा : विषैले सांप को पकड़ने के दौरान सर्पदंश से सपेरा की मौत
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां एक विषैले सांप को पकड़ने आये सपेरे की सांप के काट लेने के कारण मौत हो गयी. घटना परबलपुर प्रखण्ड के मटिया गांव की है.
बताया जाता है कि मृतक अखिलेश परबलपुर प्रखण्ड के लोदीपुर गांव का रहने वाला था. वह गांव-गांव घूमकर सांप पकड़ने का काम करता था. उसका यह खानदानी पेशा था. ग्रामीणों की सूचना पर वह एक नवनिर्मित मकान में सर्प होने की सूचना पर गांव पहुंचा था. जहां उसने एक विषैले कोबरा को कभी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. इसी दौरान उसे सांप ने डश लिया. उस वक्त तो वह न सिर्फ हिम्मत कर सांप को पकड़ अपने झोले में बांधकर रख लिया बल्कि पूरी घटना का मीडियाकर्मियों से वीडियो भी बनाया और अपना बयान भी दिया.
वहीं घर आने के बाद धीरे-धीरे उसकी उसकी तबियत खराब होने लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. उधर, इस संबंध में पूछे जाने में थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने ऐसी किसी घटना की जानकारी या सूचना प्राप्त होने से इनकार कर दिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.