नालंदा : डकैती की योजना बनाते छः बदमाश लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार
नालंदा में सोहसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आशानगर मोड़ के समीप डैकती की योजना बनाते छः बदमाशों को लोडेड कट्टा, कारतूस व लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
बुधवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आशानगर मोड़ के समीप एनएच पर एक टेम्पो में बैठकर लूट और डैकती की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम के साथ जब थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर पंहुचे तो पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. इसी दौरान पुलिस के जवान ने खदेड़कर छः लड़कों को पकड़ लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय थाना इलाके के सैइदी गांव निवासी नगीना यादव का पुत्र राजेश कुमार यादव और उमेश प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार है. जबकि लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर निवासी चंदन कुमार और संत कुमार मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार बदमाशों में चार नाबालिग हैं. पुलिस ने इनलोगों के पास से एक लोडेड कट्टा एक कारतूस, पांच मोबाइल और एक टेम्पो बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने दीपनगर, सोहसराय, नूरसराय समेत जिले के अन्य जगहों पर लूटपाट, मोबाइल छीनतई समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.