नालंदा : शेखाना रहूई रोड को किया गया सील, डीएम ने की अफवाह न फैलाने की अपील

नालंदा में बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले में कोरोना पोजेटिव के साथ शादी समारोह में भाग लेकर लौटे 14 लोगों को आज मेडिकल की टीम और पुलिस के सहयोग से क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं शेखाना रहूई रोड को सील कर दिया गया है.
बता दें कि एक साथ 14 लोगों को इस मोहल्ले से क्वारेंटाइन सेंटर में भेजे जाने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग तरह-तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं, जबकि नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह ना उठाएं. उन्होंने बताया कि ये लोग नवादा जिले में एक शादी समारोह से लौटे थे. जहां कोरोना पोजेटिव के संपर्क में ये लोग आए थे. इसलिए एहतियात के तौर पर इन लोगों को कोरानटायन में रखा गया है.

डीएम ने बताया कि इलाके को पूर्णतः सील कर दिया गया है. साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करते हुए लोगों की स्क्रीनिग की जा रही है. सील किए गए जगहों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट)
Comments are closed.