नालंदा : बस से कुचल कर सात वर्षीय बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर किया जाम
नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के मोगल कुआं मोहल्ले में बस से कुचल कर बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को शव को सड़क पर रखकर अस्पताल चौक को जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बिहारशरीफ के बीडीओ अंजन दत्ता और नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पटना जिले के अथमलगोला निवासी सुधांशु कुमार का सात वर्षीय पुत्र गौतम कुमार अपनी बुआ के साथ बाजार से लौट रहा था. इसी बीच पटना की ओर से आ बस ने उसे कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गयी.
बच्चा अपनी बुआ के घर सोहसराय थाना इलाके के श्रृंगारहाट मोहल्ला आया हुआ था. इसी बीच यह हादसा हुआ. वहीं नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. मृतक का घर पटना जिला में पड़ता है, इसलिए मुआवजे की राशि वहीं से मिल सकती है. मुआवजा की के लिए स्थानीय स्तर पर सारी प्रकिया की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.