नालंदा : चिकित्सक की पत्नी समेत कोरोना के सात नये रोगी मिले
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां जिले के एक चिकित्सक की पत्नी और एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिली हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गयी रिपोर्ट में थरथरी व हिलसा में एक-एक तो बिंद में तीन व रहुई में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
बता दें कि हिलसा को छोड़ सभी नए रोगी प्रवासी मजदूर हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 79 पहुंच गयी है. हालांकि, इनमें से 48 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 31 का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि नालंदा में प्रवासियों के लगातार आने से कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. अब सिर्फ चार प्रखंड ही कोरोना से बचे हैं. ऐसे में उन्हें बचाने की चुनौती और बढ़ गयी है. थरथरी के रूप में 16वें प्रखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. वहीं दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण जिला प्रशासन सकते मै है. प्रवासी मजदूरों के ट्रेन के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी लोगों को उनके प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.