नालंदा : गरीबों के लिए बने रैन बसेरा पर सुरक्षाकर्मियों और ठेकेदारों का कब्जा
नालंदा में गरीबों के लिए बने रैन बसेरा पर सुरक्षाकर्मियों और ठेकेदारों ने कब्जा जमा रखा है, जिससे बेघर और गरीब तबके के लोगों को जाड़े के इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ कारगिल बस स्टैंड में बने रैन बसेरा पर इन दिनों सुरक्षाकर्मियों, पेयजल आपूर्ति ठेकेदारों की कब्जा बना हुआ है. पांच साल पूर्व गरीबो को ठंड में रात गुजारने के लिए नगर निगम द्वारा इसका निर्माण कराया गया था. मगर कुछ वर्षों से इस रैन बसेरा के दो कमरे में सुरक्षा कर्मियों को ठहरा दिया गया है.
वहीं एक कमरे को पेयजल आपूर्ति के ठेकेदार द्वारा कब्जा किया हुआ है. जिसे चाह कर भी निगम प्रशासन द्वारा खाली नहीं कराया जा सका है. ऐसे में गरीबों के लिए बनाए गए योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.