नालंदा : सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, कार्यक्रम स्थल के समीप फोड़ा पटाखा
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों ने कार्यक्रम स्थल के समीप पटाखा फोड़ दिया. जिससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि पुलिस ने तुरंत उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा के दौरान अपने नालंदा संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं और आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज उनका कार्यक्रम सिलाव, पावापुरी और राजगीर में आयोजित था. सिलाव के गांधी हाई स्कूल के मैदान में जब वे जनसंवाद कार्यक्रम मैं लोगों से मिल रहे थे, इसी बीच वहां पर तेज आवाज हुआ. जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई.
युवक के पास से माचिस और कई पटाखे भी बरामद हुए हैं. पकड़ा गया युवक इस्लामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी मंशा क्या थी पुलिस के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मगर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला या इस तरह की घटना से उनके सुरक्षा में एक बड़ा चूक माना जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.