Abhi Bharat

नालंदा : सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर दल-बल के साथ मंडी पहुंचे एसडीओ, दुकानदारों की जमकर लगायी क्लास

नालंदा में बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र और रामचंद्रपुर बाजार समिति में सोशल डेस्टेंस का पालन कराना चुनौती से कम नहीं है. सोशल डेस्टेंस के प्रति बढ़ती लापरवाही के कारण आज स्वयं बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, सीओ और थानाध्यक्ष दल बल के साथ मंडी पहुँचकर भीड़ लगाने वाले दुकानदारों और आम लोगों की जमकर क्लास लगायी. यह ही नहीं बल्कि पुलिस ने कई लोगों पर लाठियां भी चटकाई.

इस मौके पर एसडीएम ने दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर कहा कि दुबारा सोशल डिस्टेसिंग के नियम को तोड़ा गया तो उनपर कार्रवाई भी होगी और मंडी के भीड़ को कम करने के लिए श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में ले जाने का निर्देश दिया. वहीं दुकानदारों ने एक सुर में मंडी कही ले जाने पर बंद करने की धमकी दी.

हालांकि विवाद बढ़ता देख अनुमंडल पदाधिकारी ने कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेसिंग बारे में बताते हुए हर कानून का पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंडी में अक्सर भीड़ रहने के कारण सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया जा रहा है. जबकि लोगों को समझाने और सोशल डिस्टेसिंग बरकार रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है. नहीं मनाने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.