Abhi Bharat

नालंदा : स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या

नालंदा में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरसराय-हिलसा मार्ग पर रविवार की देर रात रामभवन गांव के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवायी और गोली मारकर भाग निकले. मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र स्थित बेलई गांव निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार युवक हिलसा से एकंगरसराय की ओर जा रहा था. उसी समय सामने से आ रही बाइक पर सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी रुकवायी और गोली मार दी. गोली लगते ही युवक स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया.

वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनो की माने तो एक साल पूर्व युवक की शादी हुई थी. उसके बाद ही ससुराली परिवार के साथ उसका विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.