नालंदा : स्कूली छात्र का अपहरण कर हत्या, तीन दिन बाद कुंए से मिली लाश

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव से 10 साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. तीन दिन बाद शव को कुएं से बरामद किया गया है. मृतक स्वर्गीय कैलाश प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है.
घटना के संबंध में मृत्तक के परिजनो ने बताया कि छः फरवरी को छात्र का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद तीन नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था. आज सुबह रोहित का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई.
परवलपुर थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि छः तारीख की शाम में अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, आज सुबह गांव के ही एक कुएं से रोहित का शव बरामद किया गया है. वहीं परिजनों ने कहा कि चार साल पूर्व भी इस बच्चे का अपहरण कर लिया गया था जिसे चंडी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.