नालंदा : सासंद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का किया ऑनलाइन अनावरण
नालंदा में सोमवार को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का नालंदा सासंद कौशलेन्द्र कुमार ने ऑनलाइन अनावरण किया.
इस अवसर पर सासंद ने बताया कि इस ऐतिहासिक क्षण ने नालंदा जिला के गौरव को बढ़ाने का काम किया है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री को जाता है. उन्होंने इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर 2018 को एक आदेश निर्गत किया था कि देश में 75 प्रमुख स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा पोल लगाकर उस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का काम किया जायेगा. उसी कड़ी में आज बिहार शरीफ में यह ध्वजारोहण सम्पन्न हो रहा है. आप जानते हैं कि नालंदा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. बिहारशरीफ जिला मुख्यालय होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष, 1903 में हुआ था. इस स्टेशन का पुनरोद्धार 1962 में किया गया. लेकिन, 2017 में इस लाईन का विद्युतीकरण भी पूरा हो चुका है. यहां से पर्यटकों की सुविधा के लिए कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों की मांग मैं काफी समय से करता आ रहा हूं, राजगीर से कोलकता, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलौर और अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा हो, आशा है कि रेलवे स्थानीय जनता और राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधा के लिए यह कार्य शीघ्र पूरा करेगी.
वहीं सांसद ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमे निम्न मांगो को रखा गया है गई है :
- बिहार शरीफ स्टेशन के दक्षिण में जो एनएच है, उस पर ओवर-ब्रिज अति आवश्यक है.
- नवादा-बिहार शरीफ एनएच में ओवर ब्रिज की बहुत आवश्यकता है.
- इसी प्रकार रेलवे कुछ स्थानों पर अंडर पास जो बनवा रही है, वहां ऊपर भी रास्ता रहना चाहिए ताकि हार्वेस्टपर पार हो जाये, क्योंकि अण्डर-पास से किसानों के खेती के हैवी उपकरणों की आवाजाही संभव नहीं है.
- इस रेल खण्ड पर तिलैया तक का विस्तारीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस पर मालगाड़ियों का आवागमन भी हो रहा है. अतः इस पर यात्री गाड़ियों का भी परिचालन किया जाये.
- राजगीर से बिहार शरीफ होते हुए फतुहा तक एक पैसेंजर गाड़ी चलती है, उसका विस्तार कर पटना जंक्शन या दानापुर तक किया जाये. इस खण्ड पर विद्युतीकरण कार्य भी हो गया है.
- नेउरा-दनियावां-बिहार शरीफ-शेखपुरा लाईन जल्द पूरा हो.
- बिहार शरीफ-जहानाबाद और बिहार शरीफ-नवादा लाईन की स्वीकृति मिल चुकी है इस काम को जल्द पूरा करने आवश्यकता है.
- बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन को एक आधुनिक सुविधा वाला आदर्श स्टेशन बनाया जाये.
- इसलामपुर से नटेसर नई रेल लाईन बनकर तैयार है एवं विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री 23 तारीख को कर सकते हैं.
- फतुहा-इसलापुर रेल खण्ड पर डियावां को स्टेशन का दर्जा और रहुई को भी स्टेशन का दर्जा दिलाने मामला उठाता रहा हूँ, इसका भी दर्जा मिलना चाहिए.
- सभी हाल्टों पर बुनियादी सुविधा की आवश्यकता है. इसे भी पूरा किया जाये.
सांसद ने कहा कि इन सभी मांगो को मैं लगभग लोकसभा के सभी सेशन में उठाता रहता हूं. हमारे क्षेत्र की जनता को अच्छी रेल सुविधा कैसे प्राप्त हो उसका पुरजोर कोशिश में लगा रहता हूं. मैं रेलवे के अधिकारियों से इस अवसर पर आग्रह करता हूं. कि इन कार्यों के लिए वे रेलवे को सही प्रोपोजल भेजें, मैं भी उनका साथ दूंगा. इससे हमारे क्षेत्र की जनता को अच्छी रेल सुविधा मिलेगी.
इस अवसर पर दानापुर के डीआरएम, सीनियर डीसीएम और मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुमन कुमार सिंह, सौरभ सुमन, अभय कुमार शशिकांत कुमार टोनी आदि दर्जनों अधिकारी आम जनता उपस्थित रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.