Abhi Bharat

नालंदा : इस्लामपुर से राजद उम्मीदवार राकेश रौशन ने भरा पर्चा, बेरोजगारी और शिक्षा को बताया चुनावी मुद्दा

नालंदा में मंगलवार को इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार राकेश रोशन ने हिलसा अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा चुनावी मुद्दा बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा में सुधार होगा. पिछले 15 वर्षों के शासन में बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है साथ ही शिक्षा का स्तर भी गिरते जा रहा है. नालंदा ही नहीं बल्कि पूरे सुबह में अपराध चरम पर है आए दिन हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. मगर पुलिस अपराध को रोकने के बजाय शराब और बालू के अवैध कारोबार को रोकने में लगी रहती है. जिस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज भी इस विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जहां विकास नजर ही नहीं आता है. उन्होंने बेरोजगारी और शिक्षा को अपना चुनावी मुद्दा बताया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.