नालंदा : कोरोना वायरस को लेकर राजगीर के विश्व प्रसिद्ध ब्रह्म कुंड को कराया गया बंद
नालंदा में कोराना वायरस को लेकर राजगीर के विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मकुंड समेत सभी कुंड को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें कि राजगीर के एसडीओ संजय कुमार ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर कुंड को बंद किया गया है. 31 मार्च के बाद जैसा स्थिति होगा उसमें ढील दी जाएगी.
गौरतलब है कि लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र राजा बसु ने राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में एक यज्ञ कराया था. इस दौरान देवी-देवताओं को एक ही कुंड में स्नान करने में परेशानी होने लगी, तब ब्रह्मा ने यहां 22 कुंड का निर्माण कराया. इन्हीं में से एक है ब्रह्मकुंड, जिसका तापमान हमेशा 45 डिग्री सेल्सियस रहता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.