Abhi Bharat

नालंदा : आरसीपी सिंह ने शराबबंदी को बताया फेल, कहा- कुढ़नी विस चुनाव में बुरी तरह हारेगी जदयू

नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार बहुत बुरी तरह से हारेंगे. यह सीट राजद का सीटिंग सीट था और वेलोग जान रहे हैं कि हम इस बार यहां से हार जायेगें इस कारण जदयू को सीट दे दिया है. बहुत जल्द राजद और जदयू का विलय हो जाएगा.

वहीं सरकारी नौकरी देने के नाम पर कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में शराब बंदी लागू कर रखी है, इससे जो आबकारी टैक्स आता था वह बन्द है, बिहार में कोई ऐसा कल कारखाना नहीं है जहां युवाओं को रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री नीतीश जी को भी पता है कि उनका शराब बंदी पूरी तरह से फेल है. सभी जगह शराब मिल रहा है. खान पान पर तो रोक लगानी ही नहीं चाहिए, पर वे मनाने को तैयार है ही नहीं है. शराब बुरी चीज है पर इसपर रोक लगाने के लिए जन जागरूकता जरूरी है, जिसके लिए वर्षो लग जायेगें. एक तरफ आबकारी टैक्स आ नहीं है और दूसरी तरफ इसको रोकने के लिए करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं. करोड़ो खर्च के बाद भी परिणाम शून्य है. लाखों लोग बेवजह जेल में हैं. यही कारण है कि आज कोई लोग बिहार में निवेश नहीं करना चाहते. बस से बिहार घूमने आते है और पुनः बिना रुके वापस चले जाते हैं, अगर रुकते भी हैं तो बनारस में रुकते हैं. इससे भी हमारे राज्य को नुकसान है.

दूसरी तरफ नौकरी बांट रहे हैं पर वेतन कहां से देगें. आज जिस युवा को नौकरी मिल रहा है, देख लीजिए अगर यही हाल रहा तो एक दिन उनको सही से वेतन नहीं मिल पाएगा. वहीं प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जब एक मसले पर एक मत नहीं हैं, हर कोई प्रधानमंत्री का दावेदार है तो इसको क्या काहियेगा एक अनार सौ बीमार वाली हालत. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.