Abhi Bharat

नालंदा : दिसंबर में नीतीश के गढ़ में होगी अमित शाह की इंट्री, बूथ अध्यक्षों के समारोह में लेगें हिस्सा

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को बिहारशरीफ पहुंचे और उन्होनें गृह मंत्री अमित शाह के नालंदा आगमन के बारे में जानकारी दी.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज वे अपने पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर रहें हैं. दिसंबर महीना में बड़े स्तर पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना है. बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ने कहा कि बिहार में अपराधियों को लग रहा है कि अपराध करने का सबसे सुरक्षित स्थान पटना हो गया है. नालन्दा के मुखिया पति के पटना में हुई हत्या के मामले का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हीं यह घटना हुई जहां पुलिस को पहुंचने में पूरे 40 मिनट लग गए. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 के चुनाव में नालंदा लोक सभा से भाजपा रिकॉर्ड मतों से विजई होगी.

10 लाख नौकरी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे नौवां पास तो है नहीं जो यह कह दे कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही हम 10 लाख नौकरी दे देंगे. पत्रकारों के सवाल पर आरसीपी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी स्तिथि नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि नीतीश कुमार जिस पार्टी के साथ गठबंधन में रहते हैं उसकी जड़े खोदने में जुट जाते हैं. अब, नीतीश कुमार के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.