नालंदा : चार माह की अपहृत बच्ची को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो महिलायें गिरफ्तार
नालंदा में विन्द थाना इलाके के बस स्टैंड के समीप एक महिला की चार माह की बच्ची को खिलाने के बहाने धोखा से लेकर चले जाने के मामले में पुलिस को चार दिनों बाद सफलता मिली है. पुलिस ने सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी केनार गांव से बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए इस मामले में दो महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला दिवाकर प्रसाद की पुत्री राखी कुमारी व एक अन्य है.
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 23 फरवरी को चुन्नू जमादार ने एक महिला पर अपनी चार माह की पुत्री को लेकर भागने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था. इस ब्लाइंड केस के अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. संदिग्ध महिला की पहचान के लिए स्कैच बनवाकर सामाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि इस तरह की संदिग्ध महिला सरमेरा थाना क्षेत्र के वरी किनारे गांव में रह रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद किया.
वहीं पुलिस की माने तो गिरफ्तार महिला की डेढ़ साल पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद से उसके बच्चे नहीं हो रहे थे, इसी कारण उसने पालन पोषण करने के लिए बच्ची को चुरा लिया था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.