Abhi Bharat

नालंदा : अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर लोगों ने बरसाये रोड़े


नालंदा में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर लोगों ने हमला बोल दिया और उनपर रोड़ेबाजी की. जिससे भगदड़ मच गयी. हालांकि, घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ.

बता दें कि इस्लामपुर बाजार के पटना रोड में स्थित बस स्टैंड को हटाकर सड़क बनायी जा रही है. बुधवार को सीओ नलीन पुष्कर राज, कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, सिंचाई विभाग के जेई कमलेश कुमार, सीताराम सिंह व पुलिस की मौजूदगी में झोपड़ियों को तोड़ा जा रहा था. तभी लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे और रोड़ेबाजी कर बुलडोजर मशीन का शीशा तोड़ दिया. जिससे अधिकारियों को वहां से हटना पड़ा.

वहीं थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. जेई सीताराम सिंह ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तभी रोड़ेबाजी की गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और लोगों की भीड़ लग गयी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.