नालंदा : सूबे का पहला सबसे बड़े दारोगा के बैच का 26 को होगा पासिंग आउट, 1605 प्रशिक्षु दारोगा सीएम के समक्ष लेगें शपथ
नालंदा के पुलिस अकादमी राजगीर में सूबे के सबसे बड़े दारोगा के बैच आज दो साल का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. 2018 बैच के 1605 युवा युवतियां यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष भव्य कार्यक्रम बक दौरान इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी. मंगलवार को एकेडमी के प्रांगण में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरो का रिहर्सल परेड आयोजित किया गया. इस रिहर्सल परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन उपस्थित हुए. जहां उन्होंने रिहर्सल परेड की सलामी ली.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि 2018 बैच के कुल 1605 सब इंस्पेक्टर एक साथ पासिंग आउट करने वाले हैं. जिनमें अकेले 615 महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल व अन्य विपरीत परिस्थितियों में आपलोगो ने परेड में कौशल का प्रदर्शन किया है. वह काबिले तारीफ है और इससे यह जाहिर होता है कि आपलोग किसी भी मुसीबतों में घबराने वाले नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस के लिए एक बड़ा कदम है. जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने सफल प्रशिक्षण लिया है. इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ने परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर बेहतर परेड और कार्य करने वाले सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.