नालंदा : सीएए और एनआरसी को राज्य में लागू नहीं कराने के लिए जनसभा का आयोजन
नालंदा में शनिवार को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर महागठबंधन द्वारा बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जन सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वीआईपी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संतोष कुशवाहा ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होनें कहा कि सीएए, एनआरसी को लेकर आज पूरे देश के जो हालात हैं. ऐसा लग रहा है कि इमरजेंसी लगी हुई है. इसके विरोध में लोग सड़कों पर है. हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि इस काला कानून को वापस ले और और राज्य सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते है कि इस काला कानून को राज्य में लागू न करें.
वहीं इस मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने भी इस काला कानून के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
Comments are closed.