नालंदा : शर्तों के साथ खुले शॉपिंग मॉल, थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सैनिटाइजेशन के बाद मास्कधारी को ही अंदर जाने की अनुमति
नालंदा में लॉकडाउन-5 में शर्तों के साथ आज से नगर के सभी शॉपिंग मॉल खोल दिए गए. जहां लोग खरीदारी करने पहुंच रहे है. हालांकि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए शॉपिंग मॉल के संचालक द्वारा सरकार के सभी निर्देश का पालन करते देखा जा रहा है.
बता दें कि बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बिग बाजार और कोलकाता बाजार समेत अन्य शॉपिंग मॉल आज से खुल गए. इन शॉपिंग मॉलों में आने वाले ग्राहकों का सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है. फिर उसके बाद हाथों को सैनिटाइज करने और मास्क पहने हुए ही ग्राहक को अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
एक मॉल संचालक ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बहुत जरूरी है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार के सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है ताकि इस महामारी के फैलाव पर रोक लग सके. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.