नालंदा : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक ज़ख्मी

नालंदा में सिलाव थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को ठोकर मार दी. जिससे एक की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह जख्मी हो गया.

मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के पाकी गांव निवासी वीरेंद्र राम के 14 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के तौर पर की गई है. जबकि जख्मी व्यक्ति की पहचान 18 वर्षीय गोलू कुमार के तौर पर की गई, जिन का इलाज बिहारशरीफ के जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा है.
वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. उक्त हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.