नालंदा : अनिश्चित कालीन हड़ताल के तीसरे दिन कार्यपालक सहायकों ने कैंडिल मार्च निकाल जताया विरोध

नालंदा में कार्यपालक सहायकों की सेवा बेलट्रॉन को सौंपने, नियुक्ति स्थाई करने व वेतन बढ़ाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल के तीसरे दिन कैंडिल मार्च निकाल कर अस्पताल चौक से समाहरणालय पहुंचकर अपना विरोध जताया.
संघ के जिलाध्यक्ष अमित राज ने बताया कि हमलोगों की बहाली बिहार प्रशानिक सुधार मिशन के तहत प्रतियोगिता परीक्षा लेकर की गयी है. अब सरकार ने कर्मियों की सेवा को बेलट्रॉन को सौंपने का निर्णय लिया है, जो एकदम से गैर कानूनी है. अगर इससे भी बात नहीं बनी, तो इसके बाद भूख हड़ताल और आमरण अनशन भी करेंगे.
बता दें कि जिले में करीब 700 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. इनके अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से करीब 22 विभागों के कामकाज ठप हो गए हैं. मौके पर मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, रोहित राज, सुधीर कुमार पांडेय, रविशंकर प्रसाद, अमरजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सिकंदर कुमार, विकास कुमार, सिद्वार्थ चंदन, रजनीश लाल, निशांत राज, संजीव कुमार, आकाश कुमार, शर्मा प्रवीण, अजीत कुमार, प्रवेंद्र कुमार, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.