Abhi Bharat

नालंदा : अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा, डीईओ ने की शुरुआत

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पिछले तीन माह से बंद पठन-पाठन व्यवस्था लेकर को पटरी पर लाने के लिए शिक्षा विभाग नालंदा द्वारा अनोखी पहल की जा रही है. “पढ़ें नालंदा, बढ़े नालंदा” अभियान के तहत आज बिहारशरीफ के आदर्श उच्च विद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा किया गया.

इस मौके पर डीईओ ने बताया कि इस अभियान के तहत चयनित शिक्षक बच्चों के मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जुड़ेंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर विद्यालय विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था अभी शुरू नहीं कराई जा सकती है. बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसी के उद्देश्य इस अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि समय पर उनका सिलेबस पूरा हो सके.

वहीं इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पौधा और गमछा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरिंजय कुमार व जय बनर्जी के अलावे शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.