Abhi Bharat

नालंदा : प्रबल भारत पार्टी ने विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, नीतीश कुमार के गृह प्रखंड से पार्टी शुरू होगा प्रचार

नालंदा में हरनौत विधान सभा क्षेत्र के चण्डी प्रखंड में गुरुवार के दिन प्रबल भारत पार्टी के महामंत्री बहुमूल्य कुमार ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रबल भारत पार्टी सूबे के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

महामंत्री बहुमूल्य कुमार ने कहा कि प्रबल भारत पार्टी के चेयरमैन दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सूबे में सभी सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे. महामंत्री ने इस मौके पर कहा कि सूबे की सरकार अपराध नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है, इतना ही नहीं इस सरकार में शिक्षा व्यवस्था भी चौपट हो गई है. बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में युवाओं के द्वारा बिहार में प्रबल भारत पार्टी का गठन किया गया है और आगामी चुनाव में युवा चेहरा ही इस पार्टी से उम्मीदवार के रूप में चयनित होंगे. उन्होंने बताया कि इस पार्टी का मुख्य एजेंडा है शिक्षा में सुधार, किसानों की आय में बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार पर लगाम और युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना.

महामंत्री बहुमूल्य कुमार ने कहा कि वे खुद भी हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार के उनके गृह जिले के गृह प्रखंड में चुनौती देंगे. इस मौके पर पार्टी के युवा महासचिव चंडी दीपक कुमार, हरनौत महासचिव विक्रम कुमार आदि लोग मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.