नालंदा : बिहारशरीफ में मंत्री ने सोगरा अस्पताल और भव्य शॉपिंग मॉल का रखी नींव
नालंदा में बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित सर्कस मैदान में बुधवार को बिहार सरकार के कल्याण विभाग के अल्पसंख्यक मंत्री जमां खान ने सोगरा अस्पताल और भव्य शॉपिंग मॉल की आधारशिला रखी.
बता दें कि करीब 20 करोड़ की लागत से 200 बेड का यह अस्पताल बनाया जाएगा. डेढ़ साल में दोनों भवन बन कर तैयार होने की बात बतायी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीसरी बार है जब इस जमीन पर शिलान्यास का कार्य हो रहा है. मगर कोई भी कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसके पूर्व 2006 में अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण के लिए शिलान्यास हो चुका था बावजूद इसका निर्माण नहीं हो सका. जिसके बाद पार्किंग कंपलेक्स के लिए शिलान्यास किया गया. वह भी अधर में अटक कर रह गया. अब तीसरी बार यहां पर अस्पताल और शॉपिंग मॉल के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गयी है, अगर अस्पताल का निर्माण हो जाता है तो यह शहर वासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
इसके पूर्व मंत्री ने मखदुम साहब के दरगाह जाकर उनके मजार पर चादरपोशी की. मौके पर मखदुम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए इस अस्पताल की नींव रखी गई है. जहां सभी समुदाय के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. बीबी सोगरा का यही इच्छा था कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है. इसी मकसद पर सोगरा बफ्फ के सभी सदस्य कार्य करते रहते हैं. इस मौके पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्ला, पूर्व विधायक पप्पू खा, भाजपा नेता मोहम्मद इश्तियाक रजा एवं एसडीपीआई के जिला सचिव सैयद मोहम्मद सिराज कादरी के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.