नालंदा : अधेड़ की गला रेत कर हत्या, मक्के के खेत से मिला शव
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210623_152557.jpg)
नालंदा में बुधवार को बिहार थाना इलाके के इमादपुर मोहल्ले में मक्के के खेत से अधेड़ का शव पाया गया. वहीं शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210623_152538-1024x582.jpg)
बताया जाता है कि बदमाशों ने गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को वहां लाकर फेंक दिया है. मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. घटना स्थल पर एक ब्लेड का टुकड़ा भी फेंका मिला है.
वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. घटनास्थल पर देखने से यह प्रतीत होता है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर छिपाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.