नालंदा : बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन के सदस्यों ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर किया पौधारोपण
नालंदा में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन शाखा नालंदा के सदस्यों द्वारा बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा और धनेश्वरघाट मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया.
इस मौके संघ के जिलाध्यक्ष अभ्युदय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह भौतिक सुख के लिए लोग अंधाधुन पेड़ पौधे की कटाई कर कल कारखाने, बिल्डिंग का निर्माण कर चुके है. इससे आज ग्लोबिंग वार्मिग की समस्या वैश्विक बन गयी है. इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होगें. जिससे यह समस्या काफी हद तक कम हो सके. ये ही नहीं आने वाली पीढ़ी को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा. ताकि एक बार फिर यह धरती हरा भरा हो सके.
इस मौके पर सचिव सुनील सागर, कोषाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, विक्रम कुमार, हृदय कुमार, सन्नी कुमार, लड्डू कुमार, चिंटू कुमार प्रेमचंद कुमार एवं चंदन कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.