नालंदा : पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन
नालंदा में शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन एवं नारेबाजी कर विरोध जताया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि देश मे इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुनः लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस समर्थित महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकने का कुत्सित प्रयास किया गया है इसके विरोध में पूरा युवा समाज खड़ा है. राष्ट्रीय युवा शक्ति के संगठन अध्यक्ष प्रिंस पटेल ने इस घटना का कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि सत्ता का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र सरकार प्रेस की स्वंत्रता पर यह हमला फासीवादी कदम अघोषित आपातकाल का संकेत है. हमसभी लोकतंत्र पर इस हमले के खिलाफ खड़े है. वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के पास कानून और संवैधानिक स्वतंत्रता के शासन के लिए कोई सम्मान नही है.
मौके पर जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सुमन्त पटेल व प्रिंस सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा कि अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया गया. महाराष्ट्र सरकार वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा करें उनके साथ समस्त युवा समाज खड़ा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.