नालंदा : मंदिर में शादी रचा प्रेमी युगल ने खा लिया जहर
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां औरंगाबाद के प्रेमी युगल ने सोमवार को राजगीर कुंड में स्नान किया. फिर मंदिर में शादी की. उसके बाद जरा देवी मंदिर के पास झाड़ियों में दोनों ने जहर खा लिया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया. युवक औरंगाबाद जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कोइमा गांव निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र विकास कुमार है, जबकि युवती की पहचान खुदमा गांव निवासी मणिकांत वर्मा की पत्नी अनिभा सिन्हा के रूप में की गयी है.
वहीं युवती के परिजन घटना की जानकारी पाकर बिहारशरीफ के लिए रवाना हो गये हैं. उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जतायी है. युवती राजगीर कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से विम्स रेफर कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.