नालंदा : हल्की बारिश में पानी-पानी हुआ स्मार्टसिटी बिहारशरीफ
नालंदा में बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले हुए करीब तीन साल से ऊपर हो गया है. स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद शहर को विकसित करने के लिए कई तरह की योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बरसात के पूर्व करोड़ो रुपए खर्च कर नालियों की उड़ाही की गई, मगर शुक्रवार दोपहर बाद आयी अचानक बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया.
सबसे ज्यादा परेशानी शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाला अस्पताल चौक, रांची रोड, भैंसासुर, काशी तकिया, कागजी मोहल्ला, पुलपर, आलमगंज का रहा. हल्की बारिश से ही इन जगहों पर सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा. आने जाने वाले लोगों को मजबूरन इसी पानी से होकर गुजरना पड़ा.
बिहारशरीफ के प्रमोद कुमार, भोला कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर योजना बना कर रुपए की लूट हो रही है. कोई भी काम धरातल पर सही रूप से नहीं दिख रहा है हर बार हल्की बारिश में शहर का कमोवेश यही हाल रहता है. लोगों को सड़कों पर बहते गंदे नालियों के पानी से गुजारना पड़ता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.