नालंदा : आगलगी की अलग-अलग घटना में लाखों रुपये के धान की फसल जली
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की धान की फसल जल गयी.
बता दें कि चंडी में बदमाशों ने खेत में आग लगा दी. इससे दो बीघे खेत में लगी फसल जल गयी. इधर, हिलसा में खलिहान में रखे पुंज में अचानक आग लग गयी. हादसे में चार बीघे खेत की फसल स्वाहा हो गयी. चंडी थाना क्षेत्र के महकार पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रैसा गांव के खरजम्मा खंधा से धुआं निकलते देखकर ग्रामीण चौंक गये. किसी ने धर्मेन्द्र कुमार के डेढ़ बिगहा और अनिल शर्मा के 10 कट्ठा खेत में आग लगा दिया था. गांव के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाये. सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया. समय रहते आग नहीं बुझती तो पूरे खंधे को अपनी चपेट में ले सकती थी. थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
वहीं हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव के खलिहान में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. धान का पुंज देखते ही देखते जलने लगा. किसान डब्लू सिंह ने बताया कि चार बीघे में उपजे धान का पुंज लगा था. अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा. किसानों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की पर पुंज को जलने से नहीं बचा सकते. पीड़ित ने करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा जताते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.